
शुभकामना संदेश
मुझे यह जानकर अत्यंत प्रसन्नता हुई कि बार एसोसिएशन, केकड़ी ने अधिवक्ताओं को ऑनलाइन जानकारी उपलब्ध कराने के उद्देश्य से अपनी आधिकारिक वेबसाइट का शुभारंभ किया है। यह पहल न केवल अधिवक्ता समुदाय के लिए एक महत्वपूर्ण एवं उपयोगी मंच सिद्ध होगी, बल्कि आपसी सहयोग, संपर्क और संगठनात्मक एकता को भी सशक्त बनाएगी।
मुझे पूर्ण विश्वास है कि यह वेबसाइट अधिवक्ताओं की व्यावसायिक यात्रा में मार्गदर्शन प्रदान करेगी तथा न्यायपालिका और अधिवक्ता संघ के बीच बेहतर समन्वय एवं संवाद को और गहरा करेगी।
इस सराहनीय पहल के लिए बार एसोसिएशन, केकड़ी को हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई।
विक्रान्त गुप्ता
जिला एवं सत्र न्यायाधीश
अजमेर
____________________________________________________________________________________________________________

राजस्थान उच्च न्यायालय के प्लेटिनम जुबली वर्ष के अध्यक्ष के रुप में जिला बार एसोसिएशन के सम्मानित सदस्यों का नेतृत्व करते हुए मुझे अत्यन्त प्रसन्नता का अनुभव हो रहा है। एसोसिएशन के अध्यक्ष पद पर रहते हुए बार की पूरी टीम ने संस्था की गरिमा को बढ़ाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है तथा अनवरत निभाते रहेंगे ।
मैंने बार एसोसिएशन के उच्चतम मानकों और छवि को स्वच्छ, पवित्र और बेदाग रखने का भी पूरा प्रयास किया है । अध्यक्ष के रुप में इन प्रयासों में मैंने यह सुनिश्चित करने का प्रयास किया है कि बार सदस्यों के वास्तविक हितों की रक्षा की जाये । बार के युवा साथियों को सदैव सम्बल देने का प्रयास भी मेरे द्वारा किया जाता रहा है । अध्यक्ष के रुप में मेरे द्वारा किये जा रहे कार्यों के लिए मैं, मेरी टीम और वरिष्ठ अधिवक्ता साथियों को सदैव ऋणी रहूंगा, जिनके मार्गदर्शन से मेरे द्वारा बार हित में काम किया जा रहा है ।
मैंने कुछ मुद्दों पर खुलकर बात की है, जिससे कुछ सदस्यों की भावनाओं को ठेस पहुँची होगी, जिसके लिए मैं निवेदन करना चाहूंगा कि मेरा उद्देश्य सदैव संस्था की गरिमा बढ़ाने का रहा है और रहेगा। कार्यभार ग्रहण करने के पश्चात् पूर्व कार्यकारिणी द्वारा जो अभिनन्दन किया गया उसी में मुझे यह निर्देश व प्रेरणा दी गई कि मुझे बार और बैंच के बीच एक सेतु की तरह काम करना है। साथ ही बार एसोसिएशन के विकास में उत्प्रेरक का काम भी करना है ।
अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी मिलते ही मैंने सबसे पहले दो साल से बन्द सुलभ कॉम्पलेक्स को चालू करवाकर परिसर में आने वाले पक्षकारों को सुविधा देने का प्रयास किया है। करीब तीन सालों से स्वीकृत होकर विवादों में पड़ी केन्टीन का विवाद निपटाकर उसका काम प्रारम्भ करवाकर भविष्य में बार की आय बढ़ाने का सकारात्मक प्रयास आप सभी के सहयोग से ही सम्भव हो सका है। राज्य सरकार द्वारा केकड़ी को जिला विहीन करने के बाद से ही आप सभी के निर्देश और सहयोग से बार एसोसिएशन द्वारा अनवरत आंदोलन चलाया जा रहा है। साथ ही हर महिने की 28 तारीख को "ब्लैक डे" मनाया जाकर राज्य सरकार को यह सन्देश दिये जाने का प्रयास किया जा रहा है कि उक्त निर्णय के माध्यम से क्षेत्र की जनता का विश्वास कम हुए है, जिसे पुनः कायम करने के लिए उक्त निर्णय को वापस लिया जाना चाहिए।
न्याय के मन्दिर रुपी परिसर में जो कमियां मुझे प्राप्त हुई, उन कमियों को दूर करने के लिए परिसर का सौन्दर्यीकरण करने व अधिवक्ताओं को गरिमा के अनुसार चैम्बर में बैठकर अपना न्यायिक कार्य सम्पादित करवाने की सकारात्मक सोच रखते हुए करीब 3 करोड़ रुपये का बजट स्वीकृत करवाते हुए उसे विधि विभाग में भिजवाया जाकर अनुशंषा की हुई है, जो निश्चित तौर पर शीघ्र ही परिणाम के रूप में परिसर की काया पलट करेगा, ऐसा मुझे पूर्ण विश्वास है । परिसर में होने वाले सामाजिक कार्यों के सम्पादन की दिशा में डॉम की राशि स्वीकृत की जाकर टेण्डर निकाला जा चुका है, जो कार्य भी शीघ्र ही पूर्ण होकर परिसर को सुन्दर बनाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेगा।
आप सभी सम्मानित सदस्यों द्वारा मुझे जो जिम्मेदारी दी गई है, उस जिम्मेदारी को निभाने के दौरान कोई कार्य करने से किसी सदस्य को ठेस पहुँची हो तो उसके लिए मैं क्षमाप्रार्थी हूँ। साथ ही मैं आप सभी का धन्यवाद ज्ञापित करता हूँ, जिन्होंने मुझे यह निर्देशिका / स्मारिका प्रकाशित करवाने का मौका दिया ।
आप सभी का साथ एक मधुर स्मृति के रुप में मेरे साथ रहेगा और मैं हमेशा, हर परिस्थिति में आपके साथ खड़ा रहूंगा......
मनोज आहूजा
बार एसोसिऐशन केकड़ी 2025